दिल की बातें अक्सर जाहिर किया मैंने,कहीं न जताने की अफसोस ना रहजाए…आज सोचती हूं अब खामोश ही रहलूं,और काश वो मेरी खामोशी समझपाए… अगर हो असर उनपे मेरी खामोशी की,तो ये मेरे हाल बयान करदेंगे..अगर ना हो असर उनके जेहन में,तो मेरे होने ना होने की किस्सा बयान कर जायेंगे.. ✍🏻 Prabhamayee Parida