Be good to others

किसी ने सच कहा है, दूसरो के लिए तुम सच्चे बनकर रहो,खुद -ब खुद सब अपने बन जाते हैं…ना रखना उम्मीद कभी हासिल करने की,क्यूं की चाह से भी ज्यादा प्यार बिन मांगे मिल जाते हैं.. ✍🏻 prabhamayee parida

शिखर

हर सुबह सूरज भी करे एक नई शुरुवात…फिर तू क्यूं हिचकिचाता है।शिखर पर पहुंचने की कोशिश में चींटी,गिरता है बार बार और बार बार वो चढ़ता है ।गिरते संभालते हर बार एक नई सिख मिलेगा तुझे…मगर हौसले बुलंद हो तो एक दिन शिखर खुद आवाज देगा तुझे… Written by Prabhamayee Parida