As usual a thought came after watching the 2nd season of webseries “Barish”
प्यार एक ऐसा रिश्ता जो सुरु होता है
मासूमियत से भरी एहसास से।
एक दूजे कि कदर करना..
बिन बोले भी समझ लेना..
कीसिकी खूबी या खामियों के साथ
उस रिश्ते को कबूल करना…
शायद ऐसे ही रिश्ते को निभाना होता है,
वक्त के साथ सफर भी यूं आसान हो जाता है।
माना के होते हैं अक्सर उतार – चढाव
इस सफर में,
मगर साथ होने या बात करने से ही सुलझती ये उलझने और बुरे वक्त को बीत जाने में।
नजानें क्यूं कभी ऐसा होता है ??
क्या चाहत से बढ़कर ये पैसा होता है ??
माना के इस भाग – दौड़ भरी दुनिया में
पैसे की एहमियत कुछ इस कदर है..
पर उसे कमाने के जुनून में इंसान हर रिश्ते को भूल जाता है।
Written by prabhamayee parida