किस बात की है ये लड़ाई,
क्यूं हो रहे हैं ये दंगे….
धरम के नाम पर
ना करवाओ ये पंगे…..
हिन्दुस्तान की सरजमीन
हक देता हर हिंदुस्तानी को…
जाहिर करने को अपनी जज्बात
चाहे वो हिंदू हो या मुसलमान को…
माना आज़ादी है अपनी बात रखने की
पर इस देश को तबाह करने का अधिकार नहीं…
ये राजनीति है जनाब छल कपट की
मजहब के नाम पे, ये हमें मंजूर नहीं..
जात या धर्म के नाम पे
इंसानियत का वास्ता, ना बेचो अपने ईमान को…
बैर मत करो आपस मैं, बस यही गुज़ारिश है सबको…
Written by prabhamayee parida