My thought after watching “House Arrest ” in Netflix. Spend sometime for yourself , you will start loving youself.
कभी खुद के साथ वक्त बिता लेना चाहिए,
खुद से गुप्तगु भी कभी कर लेना चाहिए,
क्यों ना वो पल हो किताबो के साथ….
या हो घंटो पोधौं के संग बात…..
बालकनी से गुजरते लोगों पे गौर फरमाना…
और अजीबो गरीब खयालात दिमाग में लेना…
शायद ये कौशिश जरूरी है
खुद से वाकिफ होना।
थोड़ा सा मुस्किल जरूर मगर नामुमकिन नहीं, तन्हाई में भी खुश रहना।
Written by prabhamayee Parida
👌🏼
LikeLike