Inspired by the song ” main phir bhi tumko chahunga”
किसी से बेइंतेहा मोहब्बत हम करे,
और वो भी हमें चाहने लगे,
… ये जरूरी नहीं ….
दा – उम्र हम उनका इंतजार करे,
और वो मीलजाए हमें ऐसी उम्मीद रखना,
…ये जरूरी नहीं….
दिल कहे उन पे कुर्बान हो जाएं,
बदले में शायद ही उनका प्यार नसीब हो,
…ये जरूरी नहीं…..
ए – खुदा,बस इतनी सी दुआ कबूल करना तुम,
चाहे पास कभी रहे य ना रहे हम,
कभी किसी मोड़ पे अगर जरूरत हो हमारी,
हर हाल में साथ देने वापस आयेंगे हम।
तुम संग बिताए कुछ याद ,
काफी है ये जिंदगी बिताने के लिए।
एक तरफा इस्क है ये,
किसी के चाह में खुद को मिटाने के लिए।
मिल जाओ कभी तो खुदा की इबादत होगी,
पर शायद कभी ना मिलो और ये प्यार कम हो जाए
…ये जरूरी नहीं…..
Written by prabhamayee Parida
#truelove #feelings
If you like my poem, do like, share and comment.